Breaking News

PM Modi की सुरक्षा में चूक उजागर

मध्यप्रदेश के मंडला दौरे के दौरान PM Modi से मिलने पहुंचे भाजपा नेता की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक होने का मामला उजागर हुआ। दरअसल यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

PM Modi से मिलने वाले नेताओं और अधिकारियों की लिस्ट में नाम नहीं

पीएमओं ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड में बीजेपी नेताओं एवं अधिकारीयों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें उनका नाम नहीं था। पीएमओ से जारी लिस्ट में नाम न होने के बाद भी बीजेपी नगर के उपाध्यक्ष आकाश छत्री अनाधिकृत ढंग से हेलीपैड में प्रवेश किया था और पीएम से मुलाकात करते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी। दरअसल पीएम से मिलने के लिए सारे नियम कायदें होते हैं। लेकिन उपाध्यक्ष आकाश छत्री ने किसी दूसरे का आई कार्ड दिखाकर एसपीजी और पुलिस के जवानों को चकमा देते हुए हेलीपैड में प्रवेश किया और पीएम से मिले। जब पीएम मोदी के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई तो पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला उजागर हुआ। 24 अप्रैल को पीएम मोदी मंडला के रामनगर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह मामला घटित हुआ था।

यह खबर भी देखें—

Amit Shah ने सिद्धारमैया के गढ़ में किया रोड शो, कांग्रेस का कार्ड फेल

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...