Breaking News

Smart Coach : इस तकनीकी से विमान की तरह अब होगी सुरक्षा

आयदिन ट्रेनों के बढ़ते हादसों को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय रेलवे ने एक खास इंतजाम किया है। भारतीय रेल ने हादसों में कमी लाने के लिए रायबरेली की कोच फैक्ट्री में विमान की तरह ब्लैक बॉक्स लगे Smart Coach स्मार्ट कोच तैयार किए गए हैं।

ब्लैक बॉक्स लगे Smart Coach से आएगा एक नया बदलाव

Smart Coach स्मार्ट कोच में ब्लैक बॉक्स लगने से सुरक्षा का एक नया माहौल बनेगा जिससे आप बिना की दुर्घटना की परवाह किये अपनी यात्रा कर पाएंगे। इन कोच के जरिए रेलवे की हादसों में कमी लाने की प्लानिंग है।

खराबी है तो ब्लैक बॉक्स करेगा अलर्ट

ब्लैक बॉक्स इंटरनल वायर, केबल और कनेक्टर को मॉनीटर करेगा। अगर ट्रेन में कुछ खराबी है तो स्मार्ट कोच में लगा ब्लैक बॉक्स अलर्ट करेगा, ताकि उसे समय पर ठीक किया जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

वीवीपैट से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली अर्जियों पर EC ने दिया स्पष्टीकरण, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ ईवीएम का उपयोग करके ...