Breaking News

Ballard Estate : जानें क्यों बदल गया रिलायंस ग्रुप का मुख्यालय

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने Ballard Estate बलार्ड एस्टेट के अपने कॉरपोरेट मुख्यालय ‘रिलायंस सेंटर’ को खालीकर अपना नया मुख्यालय सांताक्रूज में चलाने का फैसला किया है।

Ballard Estate से सांताक्रूज में शिफ्ट हुआ ग्रुप का कॉरपोरेट ऑफिस

रिलायंस ग्रुप के पिछले कुछ सालों से Ballard Estate बलार्ड ऐस्टेट ऑफिस का इस्तेमाल बोर्ड मीटिंग्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे अहम मौकों पर ही किया जा रहा था। ऐसे में इसे यहां से शिफ़ कर दिया गया है।

ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘व्यावहारिक कारणों से ग्रुप के कॉरपोरेट ऑफिस को सांताक्रूज शिफ्ट कर दिया गया है। अनिल अंबानी समेत समूचा टॉप मैनेजमेंट वहीं बैठेगा। इसलिए दक्षिण मुंबई के दफ्तर में बैठने का कोई मतलब नहीं था।’

बता दें , अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप हाल ही में कर्ज का सामना कर रहा है। रिलायंस ग्रुप पर करीब 60,000 करोड़ रूपये का कर्ज है।

  • इस साल मार्च में ग्रुप ने मुंबई में अपने पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को अडानी ग्रुप को 18,800 करोड़ रुपये में बेच दिया।
  • रिलायंस कंपनी बचे हुए 27,000 करोड़ रुपये कर्ज को चुकाने के लिए अपने स्पेक्ट्रम को बेचकर रुपये जुटाएगी।

ये भी पढ़ें – North Korea ने परमाणु परीक्षण बंद करने का किया ऐलान, जाने…

About Samar Saleel

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...