Breaking News

Motherland : जानें सुबह धरती के पैर छूने का रहस्य

सनातन धर्म में हमेशा से ही सुबह उठने के बाद सर्वप्रथम Motherland के पैर छूकर उठने की सीख दी जाती है। इसकी वजह ये है की सनातन धर्म में धरती को माँ का दर्ज़ा प्राप्त है। ऐसे में धरती पर पैर रखने से पहले वंदना करने की सीख दी जाती है।

Motherland का माता समान दर्ज़ा होने के कारण करते हैं प्रणाम

हिंदू धर्म या सनातन धर्म में सुबह उठने के बाद Motherland धरती पर पैर रखने से पहले उसे प्रणाम करने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि धरती हमारी पालनकर्ता है। हमारे जीवन के लिए सभी आवश्यक पदार्थ धरती ही हमें उपलब्ध कराती है , फिर चाहे पानी हो या भोजन। धरती को प्रणाम करने और उसके प्रति आभार जताकर हम अपना सौभाग्य बढ़ा सकते हैं क्योंकि धरती को भी देवी मां का स्थान प्राप्त है।

धरती को प्रणाम करने से अपनी मातृभूमि और धरती के प्रति हमारा लगाव बढ़ता है। हमारे अंदर अपने देश, अपनी भूमि के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। कह सकते हैं कि बुजुर्ग हमारे अंदर जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए भी यह संस्कार हमें देते हैं।

क्या है पद्धति
  • पांव जमीन पर रखने से पहले बिस्तर पर बैठे हुए ही हाथ से धरती पर स्पर्श कर प्रणाम करना चाहिए।
  • रातभर लेटे रहने से शरीर अकड़ जाता है। सुबह जब आप उठकर जब धरती का स्पर्श करते हैं तो पूरा शरीर झुकता है, जिससे रीढ़ की
  • हड्डी और शरीर के जोड़ों की अकड़न दूर होती है और रक्त संचार सुचारू होता है।
  • धरती पर पैर रखने के बाद उत्तर दिशा की तरफ कुछ कदम चलें। यह दिशा धन के देवता कुबेर की होती है । ऐसा करने से उन्नति का मार्ग खुलता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 26 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके घर ...