Breaking News

WWDC : कैलिफोर्निया में किया जाएगा आयोजन

एपल ने 4 जून 2018 को WWDC 2018 (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेन्स) के लिए इनविटेशन देना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत 10 बजे से कीनोट के साथ होगी। इस कांफ्रेन्स में एपल की तरफ से कई बड़े ऐलान किए जाएंगे जहां दूसरे लोगों के साथ एपल के सीईओ टीम कुक भी मौजूद रहेंगे।

8 जून 2018 तक चलेगा WWDC 2018 इवेंट

एपल ने दुनिया की मीडिया फर्म्स को WWDC 2018 की शुरूआत इनविटेशन भेज कर की। कीनोट का आयोजन मैकनरी कन्वेंशन सेंटर, सैन होजे, कैलिफोर्निया में किया जाएगा जो 8 जून 2018 तक चलेगा।

भारत में इस इवेंट को लाइव देखने के लिए यूजर्स वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेन्स के लाइव पेज पर जा सकते हैं।

इस बात की जानकारी कंपनी के पेज पर दी गई है कि WWDC 2018 का आयोजन इस बार बड़े स्तर पर किया जाएगा जहां सभी लोगों को अपने आइडिया को शेयर करने का मौका मिलेगा साथ ही फ्यूचर में एपल के प्रोडक्ट्स को जानने का मौका।

ये भी पढ़ें – Qualifier 1 : हैदराबाद को हराकर चेन्नई फाइनल में

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...