Breaking News

Canals में पानी न होने से व्यापारियों ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली। उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जनपद की सांसद सोनिया गांधी को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारी नेताओ ने जिले की सूखी नहरों Canals का जिक्र करते हुये कहा कि नहरों में पानी नही आ रहा है। जिसके चलते किसानों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनो में इसका सीधा असर व्यापारियों को होगा। उन्होंने सांसद से मांग की है कि जल्द से जल्द सूखी नहरो में पानी छोड़ा जाये।

विगत दो-तीन वर्षों से Canals में पानी न पहुँचने की समस्या

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने सांसद प्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराते हुए कहा की विगत दो-तीन वर्षों से Canals नहरों में पानी न पहुँचने की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जनपद का किसान नहरों में पानी न होने के कारण खेतों का सदुपयोग नहीं कर पा रहा है। जिसका नतीजा है कि वह खेती से आमदनी नही कर पा रहा है। जिससे किसान, तंगी व बदहाली का जीवन जीने को बाध्य है।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वी के शुक्ला, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन, सतीश वर्मा, शम्भू रतन बाजपेयी, जीतेन्द्र सिंह, सत्रोहन सोनकर, मो. आरिफ, अजीत सिंह, पंकज रस्तोगी, अमनदीप सिंह बग्गा, राजकुमार बाल्मीक, दोस्त मोहम्मद रायनी, आसिफ अख्तर, राजीवराज, उपकार सोनकर, मनोज दुबे, मो.असलम, सुरेश चैधरी, राजू खान, सोनू आदि उपस्थित रहे।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...