Breaking News

किम ने अमेरिका को दी धमकी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि अगर अमेरिकी नौसेना पनडुब्बी यूएसएस मिशिगन या विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन उनके देश की जलसीमा में घुसे तो उन्हें डुबो दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि ओहियो श्रेणी की परमाणु संपन्न यूएसएस मिशिगन वर्तमान में दक्षिण कोरिया के बुसान में खड़ी है। वहां हाल में विमानवाहक अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन पहुंचा था। प्योंगयांग ने धमकी दी है कि अगर यूएसएस मिशिगन ने मामूली रूप से भी उसकी जलसीमा का उल्लंघन किया, तो उसे डुबो दिया जाएगा।
उत्तर कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया, एक ही वक्त में सुपर एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती और कोरियाई प्रायद्वीप के निकट परमाणु पनडुब्बी की तैनाती का मकसद हमारे देश के प्रति सैन्य खतरों को बढ़ाना है।


About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...