Breaking News

WHO के मानकों के विरुद्ध है खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

  • जनसंख्या के आधार पर डॉक्टर व नर्स की संख्या बेहद कम।

गोरखपुर.  जनपद के खजनी क्षेत्र में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र WHO के मानकों और नियमों के बिल्कुल विपरीत काम कर रहा है। who के मानकों के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किए जाने की मांग को लेकर राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा के नेतृत्व ने दर्जनों लोगों ने धरना एवं प्रदर्शन किया।

यहाँ मौजूद डॉक्टर यहां आने वाले मरीजों को लिखने वाली दवाओं को बाहर से खरीदने के लिए बाध्य करते है जिससे मरीजो पर बेवजह आर्थिक भर पड़ता है। बीमारियों के इलाज कर बाहरी दुकानों से कराते है खरीदारी PHc खजनी के जिम्मेदार। उक्त बातें खजनी स्वास्थ्य केंद्र पर धरने के दौरान राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने बताई।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...