Breaking News

पारदर्शिता एवं समयबद्धता को तरजीह दें अधिकारी:डीएम

बहराइच. कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यो में गुणवत्ता,पारदर्शिता एवं समयबद्धता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाय।

बैठक के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाय और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाय। 

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में अलग से बैठक आयोजित करायें जिन ग्रामों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है और विद्युत संयोजन की कार्यवाई पूर्ण कर ली गयी है उसका सत्यापन करा लिया जाय। विद्युतीकरण कार्य से संतुष्टि के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्रामवासियों से जानकारी भी प्राप्त कर ली जाय। खराब ट्रान्सफार्मरों के सम्बन्ध में विकास भवन में एक रजिस्टर बनाया जाय और निर्धारित अवधि 48 घण्टे में खराब ट्रांसफार्मरों के प्रतिस्थापन की कार्यवाई भी सुनिश्चित करायी जाय।

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि स्थानान्तरण किये गये बाल विकास परियोजना अधिकारियों में से नवाबगंज के आनन्द श्रीवास्तव व सदर की शहनाज ने अभी तक अपनी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए एक पक्षीय कार्यमुक्त कर दिया जाय। साथ ही राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत नये ग्रामों को भी सम्मिलित किया जाय। इसके आलावा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में मानक के अनुसार पोषाहार प्राप्त होने की मात्रा व उसके सापेक्ष वितरण की स्थिति तथा हौसला पोषण मिशन के स्टाक का खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाय।

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया किखण्ड शिक्षा अधिकारिवार मानक निर्धारित कर विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के सत्यापन सुनिश्चित करायें। साथ ही विद्यालयों में जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाय। सोलर, फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पम्पों की स्थापना की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संतोषजनक कार्य न करने वाली फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर कार्यवाई की जाय। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व उ.प्र. लक्ष्मीबाई सम्मान कोष की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि इन योजनाओं की अलग से मुख्य विकास अधिकारी स्तर से समीक्षा करायी जाय। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मशीनरी को सक्रिय करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी व कर्मचारी तैनाती स्थलों पर ही निवास कर विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध करायें। सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर आधार सीडिंग का कार्य में तेजी लायें।

स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनपद में ओडीएफ के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करायें। इसके अलावा कुक्कुट विकास, समग्र ग्राम विकास योजना, किसान पारदर्शी योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, कौशल विकास, पेयजल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उपजिलाधिकारी कैसरगंज अमिताभ यादव, मिहीं पुरवा मोतीपुर कुवंर वीरेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरूण लाल, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर पी सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीएसटीओ एसके बघेल, डीसी एनआरएलएम राजेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...