Breaking News

पूर्व स्वास्थ्य सचिव के यहां सीबीआई का छापा

सीबीआई ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा का काम तीन निजी फर्मों को देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य सचिव तरूण सीम के आवास एवं कार्यालय पर आज छापे मारे। 1992 बैच के आईआरएस अधिकारी सीम, सुरक्षा फर्मों नाइटवॉच, इनोविजन और एसआईएस इंडिया एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों के आपात क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने का काम तीन निजी सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने के दौरान अनियमितताएं की गईं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस काम की कुल लागत करीब 10.50 करोड़ रुपए थी और इससे राजकोष को भारी नुकसान हुआ। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आरोपी के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर आज छापे मारे गए।’’


About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...