Breaking News

शो पीस बने ATM

सीतापुर.  एक सर्वे के दौरान लहरपुर ATM की हकीकत जानने का प्रयास किया गया जहां पर कोई भी ATM चलता नहीं मिला। जहां कहीं मिला भी तो वहां महज नोटिस लगी हुई मिली वो भी कैश न होने की,अधिकतर मशीनों में कैश न होने की समस्या बताई गई।
आपको बताते चलें कि लहरपुर में एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस बैंक,एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कैश न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM तो अक्सर ही ख़राब पड़ा रहता है। पहले इस तरह की समस्या आने पर ATM मशीन पुरानी बताकर शिकायतों को अक्सर टाल दिया जाता था,लेकिन नई मशीन उपलब्ध होने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
ATM में रुपये न होने की वजह से स्थानीय लोगों ने शाखा प्रबंधक से कई बार इस बार इसकी शिकायत की,पर मानो ऐसा लगता है कि शाखा प्रबंधक शिकायत को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देने पर ज्यादा विश्वास करते हैं।
 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राहुल से बात करने पर उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में पर्याप्त धन रहता है। बैंक मैनेजर बिल्कुल भी मानने को राजी नही है कि बैंक के एटीएम अक्सर कैश लेस रहते हैं या टम्परेरी आउट ऑफ सर्विस!!
रिपोर्ट: एहतिशाम बेग
 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...