Breaking News

तहसील के सामने ही गंदगी से पटे पड़े हैं नाले

सीतापुर/लहरपुर. प्रदेश भर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को जिले के जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।

कहने को तो लहरपुर में कई सफाई कर्मियों की तैनाती कर रखी गयी गई लेकिन यहां पर नालियों की हालत देखने लायक बिल्कुल भी नही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यहां तैनात सफाई कर्मी आते तो हैं लेकिन सड़क पर झाड़ू लगा कर आप चले जाते हैं। नाले की कोई सफाई नहीं करते, बल्कि झाड़ू सड़क पर लगाकर सारा कूड़ा कचरा नाली में ही फेंक देते हैं। सफाई कर्मियों के इस कृत्य के चलते अधिकतर नाले चोक हो गए हैं। नागरिकों ने नाराजगी जताई की भीषण गर्मी में बीमारियों की आशंका बढ़ने के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है। इससे डायरिया जैसी बीमारियां भयानक रुप ले रही है जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा। नालों में कूड़ा कचरा भर जाने से जल निकासी ठप हो गई है।

स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी-बड़ी झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाने से सफाई नहीं होती बल्कि सरेआम स्वच्छता अभियान के नाम पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोहल्लों में भी नालियों की सफाई पर खेल किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्रों में बीमारियां पनप रही है।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...