Breaking News

आईपीएल के पांच बड़े विवाद

आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग का इन दिनों दसवां सीजन खेला जा रहा है। यह सीजन लगभग अपने आखिरी दौर में चल रहा है। ऐसे में आईपीएल मैच को लेकर एक बात तो साफ है कि यह जितना खेल को लेकर चर्चा में रहता है उतना ही विवादों को लेकर भी चर्चा में रहता है। आईपीएल से जुड़े अब तक छोटे-बड़े करीब 20 विवाद सामने आ चुके हैं। ऐसे में आपको यकीन न हो तो यहां पढ़ें आईपीएल की इन 5 बड़ी कंट्रोवर्सीज के बारे में…

चीयरलीडर को बुरी नजरों से देखने पर:
साल 2011 में चीयरलीडर्स द्वारा खिलाड़ियों पर बुरी नजरों से देखने का आरोप लगा था। दक्षिण अफ्रीका की चीयरलीडर गैब्रियाला पोस्कलेटो ने अपने ब्लॉग पर खिलाड़ियों पर यह आरोप लगाया था। इस पर काफी हंगामा हुआ था।


मैच के बीच में गर्लफ्रेंड से मिलने पर:
2015 के आईपीएल में विराट कोहली के नियम तोड़ने पर विवाद हुआ था। रॉयस चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ मुकाबले में जैसे ही दिल्ली डेयरडेविल्स जीती वैसे ही कोहली वीआईपी एरिया में गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने पहुंच गए थे।


हरभजन और श्रीसंत की थप्‍पड़बाजी:
2008 के आईपीएल में हरभजन और श्रीसंत का थप्‍पड़ वाला मामला काफी चर्चा में रहा। किंग्‍स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद श्रीसंत मैदान पर बच्चों की तरह फूट-फूट कर रोए थे।


जब सुरक्षाकर्मियों से भिड़े थे शाहरुख:
2012 में शाहरुख खान मुंबई और कोलकाता के एक मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम के अफसरों और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थ्‍ो। जिसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर पांच साल तक स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी थी।


नो दादा, नो केकेआर वाला मामला:
केकेआर की टीम ने पहले सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाया उसके बाद 2011 की आईपीएल नीलामी में सौरव गांगुली के लिए बोली तक नहीं लगाई। इसके विरोध में सौरव के फैंस ने नो दादा, नो केकेआर अभियान तक चलाया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...