Breaking News

शहर भर में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला

सीतापुर/लहरपुर. पूरा लहरपुर तहसील अतिक्रमण से घिरा हुआ है जिधर देखो उधर अतिक्रमण ही दिखाई पड़ता है। लहरपुर मजा शाह फव्वारा, शहर बाजार फव्वारा पर छोटी गाड़ियों को खड़ी करने का अड्डा बना रखा है। बावजूद इसके प्रशासन जानबूझकर भी अनभिज्ञ बना हुआ है।

यहां कब्जेदारों का जमघट नजर आता है,सड़क चौड़ी होने के बावजूद भी लोगों का राह चलना मुश्किल है। ऐसा सिर्फ गोरिया फव्वारा चौक पर ही नही बल्कि तंबौर रोड, बिसवा कस्बे से लेकर बिसवा सीतापुर जाने वाले मार्ग का आलम भी कमोवेश ऐसा ही है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते ही अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है जिसका खामियाजा निकलने वाले राहगीरों का भुगतना पड़ रहा है।

इसी जगह गोरिया फव्वारे पर पिछले कुछ माह पहले एक गन्ने से लदा ट्रक कम जगह होने की वजह से पलट गया था, जिसके नीचे एक चार पहिया वाहन दब जाने से क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके कुछ ही मीटर दूरी पर खेम इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे भाई बहन ट्रक की चपेट में आ गए थे जिसमें नाजिरा नाम की युवती को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा गंवाई था और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा भी सड़क पर अतिक्रमणकारियो की अनदेखी के चलते ही हुआ था।सड़क के किनारे फुटपाथ पर अवैध कब्जा होने से आए दिन यहां दुर्घटना होना आम बात बन गई है। जबकि इसी रोड से जनपद के आला अधिकारियों का आना जाना रहता है। बावजूद इसके अधिकारियों की आनदेखी अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की मेहरबानी की कहानी बयां कर रही है।स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बाद भी कोई भी कार्यवाही होती नजर  नहीं आ रही है।

रिपोर्ट- एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...