Breaking News

अरूणाचल में चक्रवाती तुफान

बारिश के साथ आये चक्रवाती तूफान की वजह से अरुणाचल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तूफान की वजह से एक शख्स की जान चली गई जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा और 100 से ज्यादा लोग बेघर हो गये। एक आधिकारिक खबर में कहा गया कि नमसाई जिले के न्यू मोहोंग इलाके में खोनिल गोगोई नाम के शख्स पर तूफान के दौरान एक इमारत ढह जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
करीब 90 मिनट तक रहे इस तूफान की वजह से 180 घर पूरी तरह बर्बाद हो गये और कई अन्य को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ गये जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई तथा कई दूसरे ढांचों को भी नुकसान पहुंचा। उखड़े हुये पेड़ों की वजह से लीकांग क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस सड़क को खुलवाने के लिये काम में लगी हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘जहां हिंसा हुई, वहां चुनाव की अनुमति नहीं’, मुर्शिदाबाद मामले में हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ...