Breaking News

लोग ऊब जाते हैं: निरमत

दो हिन्दी फिल्मों की रिलीज के बाद देश के घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली निमरत कौर का कहना है कि सफल होने के बाद उनके पास कई ऑफर आए लेकिन उन्होंने उनसे परहेज किया क्योंकि ज्यादा दिखो तो लोग ऊब जाते हैं। 35 वर्षीय अदाकारा ने थिएटर और संगीत वीडियो से अपना करियर शुरू किया, लेकिन रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ में इरफान के साथ काम करने के बाद उन्हें खूब शोहरत मिली।
वर्ष 2016 में ‘एयरलिफ्ट’ की कामयाबी के बाद उन्हें कई फिल्मों की पेशकश मिलीं लेकिन निमरत ने एक के बाद एक फिल्में साइन नहीं की क्योंकि उनका मानना है कि कलाकार को अधिक देखने से दर्शक उब जाते हैं। निमरत ने कहा, ‘‘अगर कोई लगातार फिल्में साइन करता जाएगा तो वह अधिक दिखने लगेगा और लोग आपको देखकर बोर हो जाएंगे और फिर आपको काम नहीं मिलता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

रणदीप की फिल्म पहुंची 10 करोड़ के पार, मडगांव एक्सप्रेस का ऐसा रहा हाल

मार्च के महीने में कई फिल्मों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें से कुछ ...