Breaking News

लोकमान्य के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश में एक और रेलवे हादसा हो गया है,उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर तीन पर रविवार दोपहर लगभग 1:45 पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफार्म नंबर तीन पर पटरी से उतर गए। चूंकि ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण धीमी थी, इस लिये बड़ा हादसा होने से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं पटरियों के अलावा प्लैटफॉर्म भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी नंबर 11 और पैंट्री कार पलटते-पलटते बचे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...