Breaking News

ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें: अनुपमा जायसवाल

बहराइच। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश द्वारा डायमण्ड हाल, बहराइच में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करती हुई मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि विभाग की छवि सुधारने की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसकी शुरूआत बहराइच जनपद से होनी चाहिए। सभी आंगबाड़ी कार्यकत्री ईमानदारी, लगन और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र खोलें और मानक के अनुसार पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित करायें।
समजा के लिए कलंक :-
उन्होंने कहा कि कपोषण समाज के लिए कलंक है इसे मिटाने की हमारे आंगनबाड़ी बहनों का बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती, धात्री महिलाओं की देखभाल सही ढंग से होगा तो बच्चे भी स्वस्थ्य पैदा होंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर जाकर देश व समाज की सेवा करेंगे।
प्रथम स्थान दिलायें :-
समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने कहा कि आंगबाड़ी बहने शत’-प्रतिशत केन्द्र का संचालन करते हुए मानक के अनुसार पोषाहार का वितरण कर जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलायें। आपकी जो जायज समस्यायें हैं उनके निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को करते हुए विभाग के कार्यों में सुधार लायें। बाल विकास परियोजना अधिकारी एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समुचित संशाधन, बच्चों के बैठने की व्यवस्था व ड्रेस, बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भारत सरकार के नियमानुसार ग्रेड पे की सुविधा अनुमन्य कराने, संविदा कर्मियों के शीघ्र समायोजन के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके अलावा महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव पाले सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिंह, संरक्षक हरिकेश सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्टेट गुलाम सरवर, जायप्रकाश शर्मा, पवन जायसवाल, केके मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण, अन्य गणमान्य जन भारी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...