Breaking News

विकास से कोसो दूर है मुसहर बस्ती

पडरौना, कुशीनगर। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री को कुशीगनर मे आगमन को लेकर कुछ चुनिंदा मुशहर बस्ती का दौरा कर सारी सुविधाए लैस करने मे मंडल से लेकर जिले के प्रशासनिक अमला लगा हुआ है वही’ रामकोला विकास खण्ड के ग्राम सभा कुसम्हा के मुसहर टोली में निवास करने वाले मुसहरों का हाल बेहाल है। आजादी के 69 वर्ष बाद भी यह समुदाय आज भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित है। इनके उत्थान व विकास के लिए चलाई जा रही अनेक सरकारी योजनाये इन तक नही पहुच पाती। यहाँ पर बने इंदिरा आवास, शौचालय, अधूरे पड़े है तो इण्डिया मार्का हैंडपम्प खराब है और तो और कुसम्हा में बने पानी की टँकी जो मुसहर बस्ती को नसीब नही है, लेकिन जिम्मेदार व बेखबर अधिकारी लापरवाह बने हुये है। इस टोले पर लगभग 50 परिवार है और इन परिवारो में लगभग 300 सदस्य है। इन कि स्थिति आज भी दयनीय है इन के पास खेती भी नही है। दिन भर हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद ही शाम को इनके घरो में मुश्किल चूल्हा जल पाता है अधिकांश छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण के शिकार है और यहाँ कई बच्चे दिमागी बुखार से मौत के गाल में समा गए है। टोले पर चहुओर गंदगी फैली हुई है। अधिकांस परिवार आज भी इंदिरा आवास, पेंशन, राशन कार्ड आदि सरकारी सुविधाओ से वंचित है।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...