Breaking News

ट्रंप ने नाटो को लताड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा बिल की अपनी-अपनी हिस्सेदारी के भुगतान में नाकाम रहने पर नाटो सहयोगियों को बुरी तरह लताड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रसेल्स में अपने पहले नाटो सम्मेलन के दौरान गठबंधन के सहयोगियों पर ‘‘बड़ी राशि’’ की देनदारी का आरोप लगाया। नाटो के नये मुख्यालय में 9-11 हमले की याद में बने एक स्मारक का अनावरण करते हुए ट्रंप ने गठबंधन सहयोगियों से मैनचेस्टर हमले के मद्देनजर आतंकवाद और आव्रजन के प्रति और सख्त रवैया अपनाने को कहा।
गठबंधन सहयोगियों को ट्रंप से नाटो के अनुच्छेद पांच के सामूहिक रक्षा अनुदान के लिये उनकी प्रतिबद्धता की सार्वजनिक घोषणा सुनने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि ट्रंप ने अपने संबोधन में इसका कोई जिक्र नहीं किया, बजाय इसके उनके ही घर में उन्हें फटकार मिली।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...