Breaking News

Public problems के निराकरण के लिए तहसीलवार कार्यक्रम जारी

रायबरेली। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से Public problems जन समस्याओं के निराकरण के लिए निर्धारित तहसीलवार कार्यक्रम जो माह जून तक के लिए था, उसे दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जन समस्याओं के निस्तारण हेतु माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) के लिए संशोधित रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है।

अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में Public problems का निस्तारण

Public problems के निराकरण के तहसीलवार कार्यक्रम के सन्दर्भ में संशोधित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी दिनांक 03 व 17 जुलाई को तहसील महराजगंज एवं सदर में, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) डलमऊ व लालगंज में, माह अगस्त में 01 व 14 तारीख को जिलाधिकारी डलमऊ व लालगंज में, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सलोन व ऊंचाहार में, माह सितम्बर में 04 व 18 तारीख को जिलाधिकारी ऊंचाहार व सलोन में, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) महराजगंज व डलमऊ में, माह अक्टूबर में 03 व 16 तारीख को जिलाधिकारी महराजगंज व सदर, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) डलमऊ व लालगंज में, माह नवम्बर में 06 एवं 20 तारीख को जिलाधिकारी डलमऊ व लालगंज में, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सलोन व ऊंचाहार में एवं माह दिसम्बर में 04 व 18 तारीख को जिलाधिकारी ऊंचाहार व सलोन तथा अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सदर व महराजगंज में तहसील दिवस का आयोजन करेंगें।

शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में पुलिस अधीक्षक, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य तहसील स्तर अधिकारियों द्वारा भाग लिया जायेगा। तहसील समाधान दिवस के दिनों में कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रायबरेली की उपस्थिति में जन समस्याओं की सुनवाई एवं उसका निस्तारण किया जायेगा।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...