Breaking News

Piyush Goyal: अगर ट्रेनें लेट तो प्रमोशन पर लगेगा ब्रेक

नई दिल्ली: देशभर में ट्रेनों के लेट लतीफी से आये दिन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे मंत्री Piyush Goyal ने रेलवे अधिकारियों और जोनल प्रमुखों को यह सख्त चेतावनी देते हुए प्रमोशन पर ब्रेक लगाने के लिए कहा है। जिससे अब ट्रेनें अगर लेट हुई तो अधिकारियों के प्रमोशन पर इसका असर पड़ेगा।

  • अब ट्रेनों के समय पर नहीं चलने से संबंधित आला अधिकारियों का प्रमोशन प्रभावित हो सकता है।

Piyush Goyal, रेल मंत्रालय ने समय से संचालन के लिए महीने भर का दिया समय

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के सभी मंडलों के प्रमुखों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रेलवे की सेवाओं में देरी होती है, तो इसका सीधा असर उनके अप्रेज़ल पर पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने अधिकारियों को ट्रेनों का संचालन समय पर सुनिश्चित करने के लिए एक महीने का समय भी दिया है।

  • जिसमें इन समस्याओं में आने वाली मुख्य दिक्कतों को दूर किया जा सके और ट्रेनों के समय से संचालन को सुनिश्चित किया जा सके।

रेल मंत्री ने पिछले हफ्ते मीटिंग में जोनल महाप्रबंधकों को किया था आगाह

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले हफ्ते एक विभागीय बैठक में इस मुद्दे उठाते हुए जोनल महाप्रबंधकों को आगाह किया था। रेल मंत्री ने कहा था कि रेल सेवाओं में देरी के लिए अधिकारी मेंटेनेंस का बहाना नहीं बना सकते हैं। उन्हें ट्रेनों को समय से संचालित करने के लिए बेहतर कार्यप्रणाली अपनानी होगी।

About Samar Saleel

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...