Breaking News

Current लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

झारखण्ड राज्य के सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड के लुपुंगडीह में बिजली मिस्त्री की Current लगने से मौत हो गई। दरअसल हाईवोल्टेज 33 हजार लाइन के तार की मरम्मत के दौरान अचानक आका​शीय बिजली चमकी। जिससे बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया। जिससे मजदूर नाजुक स्थिति में पहुंच गया। करंट लगने से गंभीर मजदूर को चांलिड सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Current, एक की मौत दूसरा घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेका मिस्त्री दीनबंधु पारित मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान इंसुलेटर लगाने को लेकर दो मजदूर पोल पर बिजली तार मरम्मत का काम कर रहे थे। उसी समय अचानक आसमानी बिजली चमकी और करंट लगने से दीनबंधु की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया। मृतक व घायल मजदूर लक्ष्मण सिंहदेव निरंजन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन कार्यरत था।

आक्रोशित लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने खराब मौसम होने के बावजूद काम पर लगाये जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली चमकने के बावजूद बिजली मिस्त्री को पोल पर चढ़ाया गया। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...