Breaking News

सोनिया गांधी फिर बनी संसदीय दल की नेता, राहुल बोले- बीजेपी से लड़ने के लिए 52 सांसद ही काफी

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गयी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की संसद भवन में हुई बैठक में सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। सोनिया गांधी साेलहवीं लोकसभा में भी संसदीय दल की नेता थी।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद है और बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी हैं।

वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी जाने पर सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में ग्रेस पार्टी को वोट करने वाले 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ और यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर छोड़ दी गई है।

About Samar Saleel

Check Also

रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने 108 कन्याओं का पूजन कर प्रसाद वितरित किया

लखनऊ। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने नवरात्रि के अवसर पर ...