Breaking News

इस कारण से दिल्ली आये पाकिस्तान के विदेश सचिव

पाकिस्तान के विदेश सचिव  पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद ईद के मौके पर दिल्ली में उपस्थित थे. इससे उनके  भारतीय अधिकारियों के बीच संभावित वार्ता की अटकलें तेज हो गई हैं. इनके जरिए अगले सप्ताह किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में दोनों राष्ट्रों के प्रधानमंत्रियों की संभावित मुलाकात के लिए रास्ता बनाया जा सकता है. महमूद हिंदुस्तान से अप्रैल में इस्लामाबाद वापिस चले गए थे.

नमाज भी की अदा

जानकारी के मुताबिक महमूद को ईद के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करते हुए देखा गया. उनके साथ दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिक भी थे. हालांकि महमूद की मौजूदगी को लेकर न तो विदेश मंत्रालय ने  न ही पाक उच्चायोग ने कोई टिप्पणी की है. महमूद पहले हिंदुस्तान में पाकिस्तानी उच्चायोग थे अब उनकी नियुक्ति विदेश सचिव के तौर पर की गई है. वह मंगलवार को दिल्ली में उपस्थित थे  माना जा रहा है कि शुक्रवार को वापस जाएंगे.

यह है हिंदुस्तान आने का कारण

जानकारी के अनुसार बोला जा रहा है कि वह दिल्ली अपने परिवार को वापस ले जाने के लिए आए हैं. उनके बच्चे यहीं पढ़ रहे हैं. शोर-शराबे से दूर उनकी इस यात्रा से अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी  उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की शंघाई योगदान संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है. मोदी  इमरान दोनों 13-14 जून को वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

About manage

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...