Breaking News

Airtel अपने कस्टमर्स के लिए लेकर आया एक नयी सुविधा,जानिये क्या हैं वो…

Airtel अब अपने कस्टमर्स के लिए एक नयी सुविधा लेकर आया है यूज़र्स अब कंपनी के ऐप के ज़रिए OYO होटल भी बुक कर पाएंगे इससे जहां एक तरफ एयरटेल को अपने ग्राहकों की इंगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं OYO को भी लाखों कस्टमर मिल जाएंगे इससे पहले कंपनी Airtel Thanks App पर ओला के जरिए कैब बुकिंग सर्विस, भीम यूपीआई के जरिए औनलाइन पेमेंट  आईआरसीटीसी के तहत ट्रेन बुकिंग की सुविधा दे चुकी है

इस नयी सर्विस के लिए OYO  Airtel पार्टनरशिप कर रहे हैं इससे एयरटेल अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन  पेमेंट के लिए यूजर्स के इंगेजमेंट रेट को बढ़ा सकती है  अब कंपनियां Single function के बजाय multiple services apps लेकर आ रही हैं Paytm, PhonePe, Amazon, Truecaller ये सब ऐसे ही ऐप्स हैं जिनके प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स को एक साथ कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं
इस तरह के Super Apps बनाने के पीछे कंपनियों का उद्देश्य होता है कि उन्हें कस्टमर्स का एक हायर वॉलेट शेयर मिले, यानी कि उनके कस्टमर दूसरी-दूसरी जगहों पर न जाकर उनका ऐप ही कई सुविधाओं के लिए प्रयोग करें

कंपनी ने बताया कि यूजर्स अपने बुकिंग का पूरा अमाउंट या तो पहले ही पे कर सकते हैं या फिर 1 रुपए देकर बुकिंग करा सकते हैं  बाकी का अमाउंट बाद में चुका सकते हैं  Airtel Thanks App के ज़रिए यूजर्स को स्टैंडअलोन OYO ऐप पर उपलब्ध ऑफर्स को पाने का मौका मिलेगा वहीं अगर 15 जून, 2019 तक एयरटेल पेमेंट्स बैंक की तरफ से बुकिंग की पेमेंट करने पर उन्हें 60 परसेंट तक का ऑफ मिलेगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...