Breaking News

यमनः बंदूकधारियों ने मस्जिद में की गोलीबारी, पांच लोगों की मौत, कई घायल

यमन के सरकारी नियंत्रण वाले दक्षिणी प्रांत धालिया में एक मस्जिद पर अज्ञात बंदूकधारियों के सशस्त्र हमले में कम से कम पांच लोग मारे गये।

सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि चरमपंथी बंदूकधारियों का एक समूह धलिया प्रांत के अज़ारीक जिले में एक मस्जिद पर हमला किया जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले में घायल लोगों में एक प्रमुख सामाजिक व्यक्ति शामिल था।

उन्होंने कहा कि हमलावरों ने स्वचालित हथियारों से नमाज पढ रहे लोगों पर गोलियां चलायी और चार पहिया वाहन फरार हो गये। हमलावरों ने हमले के बाद मस्जिद के अंदर से तीन लोगों का अपहरण कर लिया। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। धालिया के बड़े इलाके यमन के सरकारी सुरक्षा बलों और हाउती विद्रोहियों के बीच सशस्त्र टकराव चलता रहता है जो पिछले महीनों के दौरान देश के दक्षिणी भाग की ओर बढ़े हुए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...