Breaking News

चिप की मदद से दिमाग को पढना होगा बेहद आसान

दिमाग को पढ़ने वाली चिप  मशीन को लेकर चर्चा पिछले कई वर्षों से हो रही है, लेकिन अभी तक सिर्फ दिमाग पढ़ने वाली मशीन का प्रोटोटाइप सामने आ रहा था लेकिन अब चाइना ने एक ऐसी चिप तैयार की है जो आपके दिमाग को पढ़ने में सक्षम है. इस अनोखे चिप की पहली झलक हाल ही में वहां संपन्न हुई वर्ल्ड इंटेलिजेंस कांग्रेस पार्टी में देखने को मिली.

इस तैयार करने वाले रिसर्चर्स का दावा है कि इसकी मदद से इंसानों के दिमाग में चल रही बातों को पढ़ा सकता है  साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इस चिप की मदद से इंसान सिर्फ सोचकर अपने Smart Phone को कंट्रोल कर सकता है. इस खास चिप को वैज्ञानिकों ने ब्रेन टॉकर नाम दिया है. यह चिप दिमाग में चल रहे विद्युतीय तरंगों के आधार पर कार्य करेगी  इसके बाद इसके द्वारा मिलने वाले सिग्नलों को कंप्यूटर से डिकोड किया जाएगा.

तियानजिन यूनिवर्सिटी  चाइना इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ने किया तैयार
दिमाग पढ़ने वाले इस चिप को चाइना के दो इंस्टीट्यूट्स ने मिलकर तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए तियानजिन यूनिवर्सिटी  चाइना इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ने साथ मिलकर कार्य किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह चिप दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगी. उनका दावा है कि इस चिप को प्रयोग करके मरीज सोचकर अपनी व्हीलचेयर को ऑपरेट कर सकता है. इसके जरिए बिना छुए कंप्यूटर को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...