Breaking News

ईयरफोन या हेडफोन की साउंड क्वालिटी पर दें ज्यादा ध्यान,वरना हो सकता हैं ये…

गाने हमारे मूड को अच्छा कर सकते हैं लेकिन एक अच्छा हेडफोन हो तो वे  भी ज्यादा अच्छे लगेंगे अच्छा हेडफोन या इयरफोन न सिर्फ हमें अच्छी वॉइस सुनने में मददगार होता है बल्कि हमारे कानों के लिए भी अच्छा होता है लेकिन हम सभी के लिए ये बड़ी समस्या होती है कि अच्छे हेडफोन या इयरफोन का चुनाव कैसे करें 
सुविधा के मुताबिक चुनें ईयरफोन या हेडफोन

अपनी सुविधा को देखते हुए पहले यह तय करना होगा कि हमें ईयरफोन चाहिए या हेडफोन क्योंकि हेडफोन साइज़ में थोड़े बड़े होते हैं  ईयरफोन छोटे जाहिर से बात है कि ईयरफोन साथ में कैरी करने में सरल होते हैं लेकिन हेडफोन के साथ अच्छी बात ये है कि इसे जॉगिंग करते हुए या जिम में भी यूज़ कर सकते हैं लेकिन ईयरफोन ऐसे टाइम पर यूज़ कर पाना कठिन होता है क्योंकि वह बार बार कान से बाहर निकल जाता है

साउंड क्वालिटी पर दें सबसे ज्यादा ध्यान
हेडफोन या ईयरफोन खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उसकी साउंड क्वालिटी अच्छी हो  आवाज़ फटे नहीं कुछ हेडफोन्स में वॉल्यूम तेज़ करने पर आवाज़ फटने लगती है साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि वह हमारे कान में अच्छा से फिट हो सके क्योंकि यह बहुत ज्यादा महत्तवपूर्ण होता है अगर हेडफोन या ईयरफोन कान में अच्छा से फिट नहीं होगा तो हमें वॉइस क्वालिटी अच्छी नहीं सुनाई देगी

प्राइस  क्वालिटी में हो बैलेंस

पहले तो आप का बजट तय होना चाहिए जब ये एक बार तय हो जाए तो उसी रेंज में बेहतर हेडफोन तलाशें आमतौर पर डेढ़ हज़ार से दो हज़ार में अच्छा हेडफोन आ जाएगा

अपने रूटीन के हिसाब से लें हेडफोन
अगर आप सफर ज्यादा करते हैं तो ऐसा हेडफोन सेलेक्ट करें जो बाहर की आवाज़ का प्रभाव कम कर दे क्योंकि सफर के दौरान बाहर की आवाज़ बहुत ज्यादा आती है इस बात का खास खयाल रखें साथ ही बेहद सस्ता हेडफोन लेना कभी भी लाभकारी नहीं होता है क्योंकि इसकी केबल अक्सर बेकार हो जाती है बेहतर है आप थोड़े  पैसे लगाकर थोड़ा बेहतर हेडफोन खरीद लें इन चीज़ों का ध्यान रखकर अगर आप हेडफोन खरीदते हैं तो आप एक बेहतर हेडफोन खरीद पाएंगे

About News Room lko

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...