Breaking News

सुंदरता को निखारने के लिए करे इस नैचुरल चीज का इस्तेमाल…

सुंदरता कुदरत की सबसे अनुपम देन होती है सुंदरता बनाये रखने के लिए आपको कई चीज़ों का प्रयोग करना पड़ता है लेकिन जरुरी नहीं है कि आप हमेशा ही बाहर के प्रोडक्ट्स खरीदें  उन्हें प्रयोग करें कभी नैचुरल चीज़ों का प्रयोग करें, जो आपके लिए बेहद ही लाभकारी होने कि सम्भावना है प्राकृतिक चीजों के द्वारा आप भी अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकते है

* मुलतानी मिट्टी से स्नान करने से रोम रोम पूरी तरह खिल जाते हैं मुलतानी मिट्टी से रगड़कर स्नान करने से जो फायदा होते हैं उनका एक फीसदी फायदा भी साबुन से स्नान करने से कतई नहीं होता

* स्फूर्ति  आरोग्यता चाहने वालों को साबुन के इस्तेमाल से बचकर मुलतानी मिट्टी से नहाना चाहिए मुलतानी मिट्टी या उसमें नींबू, बेसन, दही अथवा छाछ आदि मिलाकर शरीर पर थोड़ी देर लगाये रखें तो गर्मी से होने वाली तमाम बीमारियों को यह सोख लेता है

* अपने वेद  पुराणों से फायदा उठाकर जापानी लोग मुलतानी मिट्टी मिश्रित घोल में आधा घंटा टब बाथ करते हैं, जिससे उनके स्कीन और पित्त सम्बन्धी बहुत ज्यादा रोग अच्छाहुए हैं

* यदि मुलतानी मिट्टी का घोल बनाकर शरीर पर लेप कर दिया जाए तथा 5-10 मिनट बाद रगड़कर नहाया जाए तो आशातीत फायदा होते हैं

About News Room lko

Check Also

नवमी की पूजा में पहनकर बैठें ऐसी साड़ी, सादगी भरा दिखेगा लुक

चैत्र नवरात्रि का इंतजार लोग सालभर बड़ी ही बेसब्री केे साथ करते हैं। नवरात्रि के ...