Breaking News

क्या आप जानते हैं महिला वर्ल्ड कप की कुल इनामी राशि होती हैं इतने करोड़ डॉलर…

फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फ्रांस में 7 जून से शुरू हो चुका है. इसमें 24 राष्ट्रों के 552 खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी  प्राइज मनी के लिए खेल रहे हैं. फाइनल मुकाबला 7 जुलाई को लियो ओलिंपिक स्टेडियम में होगा. महिला वर्ल्ड कप की कुल इनामी राशि 3 करोड़ डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपए) है. यह 2018 पुरुष वर्ल्ड कप की कुल इनामी राशि 40 करोड़ डॉलर (करीब 2800 करोड़ रुपए) का महज 7.5% ही है.

  1. इससे पहले महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि 15 मिलियन डॉलर (करीब 104 करोड़ रुपए) थी, जिसे अक्टूबर 2018 में बढ़ाया गया. फीफा अध्यक्ष जियोनी इन्फेंटिनो ने महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी इनामी राशि दोगुनी की थी.
  2. जो भी महिला टीम यह वर्ल्ड कप जीतेगी, वह 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए) अपने देश लेकर जाएगी. 2018 में फीफा मेन्स वर्ल्ड कप रूस में हुआ था. तब फ्रांस की टीम चैम्पियन बनी थी.उसे पुरस्कार के तौर पर38 मिलियन डॉलर (करीब 264 करोड़ रुपए) मिले थे.
  3. खेल विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए बोला कि पिछले कुछ दशकों में पुरुष  महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि में उल्लेखनीय तरीका से बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बावजूद दोनों के बीच लिंग भेद साफ देखा जा सकता है. महिला  पुरुष टूर्नामेंट में इनामी राशि का यह अंतर बहुत ज्यादा ज्यादा है.
  4. 2007 वुमन्सवर्ल्ड चाइना में हुआ था. उस टूर्नामेंट की विजेता टीम जर्मनी को 1 मिलियन डॉलर (तब करीब 40 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली थी. जर्मनी में हुए 2006 पुरुष वर्ल्ड कप की विजेता टीम इटली ने 18.56 मिलियन डॉलर (तब करीब 854 करोड़ रुपए) इनामी राशि जीती थी.
  5. 2010 पुरुष वर्ल्ड कप विजेता टीम स्पेन को 30 मिलियन डॉलर (तब करीब 138 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली थी. 2011 महिला वर्ल्ड कप विजेता जर्मनी कोसिर्फ 10 लाख डॉलर (तब करीब 45 करोड़ रुपए) की ही इनामी राशि मिली थी.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...