Breaking News

सऊदी अरब के प्रिंस सलमान के यॉट पर लगी,ये दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग…

 कला की संसार का सबसे बेहतरीन नमूना मानी जाने वाली लियोनार्डो डा विंची की पेंटिंग ‘साल्वाटोर मुंडी’ का पता चल गया है. एक वेबसाइट ने दावा किया है कि संसार की सबसे महंगी पेंटिंग इस वक्त सऊदी अरब के प्रिंस सलमान के यॉट पर लगी है. 2017 में हुई नीलामी में यह पेंटिंग रिकॉर्ड 45 करोड़ डॉलर (3125 करोड़ रुपए) में बिकी थी. हालांकि, तब पेंटिंग के खरीददार  इसे कहां ले जाया जा रहा है इसका खुलासा नहीं किया गया था.सोमवार को अमेरिकी वेबसाइट आर्टन्यूज के लिए लिखे आर्टिक्ल में लंदन के आर्ट डीलर केनी शेक्टर ने बताया कि पेंटिंग का ठिकाना गरगंतुआन यॉट है. यह यॉट सऊदी अरब के किंग सलमान के बेटे  क्राउन प्रिंस सलमान की है.

यॉट से हटाकर अल-उला शहर में लग सकती है पेंटिंग

शेक्टर ने आर्टिक्ल में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पेंटिंग पर बोली लगवाने के बाद प्रिंस सलमान ने रातोंरात उसे प्लेन से सऊदी पहुंचाया  फिर इसे अपने यॉट में लगा दिया.शेक्टर ने यह भी लिखा कि पेंटिंग को जल्द ही अल-उला शहर के गवर्नर कार्यालय में लगाया जाएगा, जिसे सऊदी लंबे समय से सांस्कृतिक  पर्यटन स्थल बनाना चाहता है.

पेंटिंग की वास्तविकता को लेकर संशय में एक्सपर्ट्स

पहली बार अमेरिकी न्यूज ग्रुप वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खुलासा किया था कि पेंटिंग को सऊदी प्रिंस बद्र बिन अब्दुल्ला ने खरीदा जो कि उस वक्त सऊदी क्राउन प्रिंस के प्रतिनिधि के तौर पर नीलामी में उपस्थित थे. हालांकि, तब रियाद की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया था. हालांकि, कई आर्ट एक्सपर्ट्स अभी भी पेंटिंग की वास्तविकता को संशय में हैं.उनका बोलना है कि साल्वाटोर मुंडी को लियोनार्डो ने नहीं बल्कि उनके साथ कार्य करने वाले किसी ने बनाया था.

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...