Breaking News

ग्राहकों के लिए खुशखबरी,’ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स’ने की इतने फीसद तक कटौती…

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने विभिन्न अवधि लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसद तक की कटौती की है. यह आज यानी मंगलवार से प्रभावी होगा.बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘यह सूचना दी जाती है कि बैंक ने 11 जून से भिन्न-भिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर में परिवर्तन किया है.‘ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ग्राहकों के लिए यह अच्‍छी समाचार है. बैंक के इस कदम से उनके होम कर्ज़  ऑटो कर्ज़ की ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा.एक महीने के लोन के लिए एमसीएलआर जो पहले 8.45 फीसद था उसमें 0.10 फीसद की कटौती करके 8.35 फीसद कर दिया गया है. वहीं छह महीने का एमसीएलआर जो पहले 8.70 फीसद था उसे 8.60 फीसद कर दिया गया है. इसी तरह एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.75 फीसद से कम करके 8.70 फीसद कर दिया गया है.

बैंक ने ओवरनाईट एमसीएलआर  3 महीने के एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया है. यह पहले की तरह क्रमशः 8.30 फीसद  8.50 फीसद पर बरकरार है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ये घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद आया है. बता दें कि बैंक हर महीने एमसीएलआर का समीक्षा करता है.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटोती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी एक नयी पहल की है जिसका सीधा फायदा उसके होम कर्ज़ लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा.1 जुलाई से भारतीय स्‍टेट बैंक अपने होम कर्ज़ की ब्‍याज दरों को रेपो रेट से जोड़ेगा. इसका सीधा सा बतलब है कि आरबीआई जब रेपो रेट में कोई बदलाव करेगा तो उसका सीधा फायदाएसबीआई के होम कर्ज़ ग्राहकों को मिलेगा. बैंक इस होम कर्ज़ प्रोडक्‍ट की पेशकश अलग से करेगा. SBI अपने शॉर्ट टर्म कर्ज़  बड़ी जमा राशि की ब्‍याज दरों को पहले ही रेपो रेट से जोड़ चुका है.

About News Room lko

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...