Breaking News

इस तरह से लगाए बॉडी में परफ्यूम,देर तक रहेगी खुशबू…

गर्मियों के मौसम में परफ्यूम लगाने से जहां ताजगी बनी रहती हैं वहीं दिन भर पसीने की बदबू से भी छुटकारा रहता है यह इंसान के लिए परफ्यूम या डीयो की चॉइस भिन्न-भिन्न हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किस तरह परफ्यूम ज्यादा समय तक टिक सकता है साथ ही इसे खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है बॉडी में परफ्यूम वहां डालना चाहिए जहां पसीना ज्यादा आता हो  वहां नसें (pulse) हों जैसे कान के पीछे, कुहनी के अन्दर, कलाई पर  गर्दन के पीछे ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू ज्यादा लंबे समय तक टिकती है

परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहे इसलिए नहाने के बाद बॉडी पर हल्की पेट्रोलियम जैली या मॉस्चराइजर लगाएं इसके बाद ही परफ्यूम स्प्रे करें

रखे-रखे परफ्यूम का रंग अगर गहरा हो जाता है तो इसका मतलब है कि उसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा बेहतर है  उसे प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर बनाया गया है अगर इसमें प्राकृतिक तत्वों का अर्क है तो ये रंग बदलेगा ही

ऐसे खरीदें परफ्यूम:

परफ्यूम की खुशबू 6 से 8 घंटे तक रहती है ऑ डे परफ्यूम की महक 5 घंटे तक बरकरार रहती है, ऑ डे टॉयलेट 2-3 घंटे तक, बॉडी मिस्ट परफ्यूम की खुशबू एक घंटे से कम समय तक रहती है इसलिए अब जब भी आप परफ्यूम की शॉपिंग करने जाएं तो सारे इत्मीनान के साथ समय देकर इसकी डिटेल्स जानने के बाद ही खरीदें

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...