Breaking News

भारत यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने भाषण में कहा- मोदी है तो मुमकिन है

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्लोगन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का उद्घोष करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके समकक्ष एस जयशंकर प्रसाद की प्रशंसा की।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की बैठक में बुधवार को पोम्पियो ने कहा, हम भारत की नई सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे। दुनिया और जनता से किये गये वादे, अपने संबंधों के बारे में जैसा कि मोदी ने अपने अभियान में कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ मोदी इसे कैसे संभव बनाते है। मैं यह देखना चाहता हूं कि मोदी दोनों देशों के बीच इसे कैसे संभव करते है।

उन्होंने कहा कि मैं इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी और अपने समकक्ष जयशंकर प्रसाद से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशांसा करते हुए कहा कि वह एक नये तरह के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते है।साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद की सराहना करते हुए कहा मैं जनता हूं कि मेरे पास एक मजबूत साथी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

होली के रंग में रंगा अमेरिका; न्यूयॉर्क में हजारों लोगों ने मनाया त्योहार, भारतीय पकवानों का लिया आनंद

होली का रंग देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में देखने को मिला। होली ...