Breaking News

अब Zomato ड्रोन के जरिए करेगा खाने की डिलीवरी ,जानिये कैसे…

ऑनलाइन फूड प्‍लैटफॉर्म Zomato ने ड्रोन के जरिए खाने की डिलीवरी प्रारम्भ कर दी है कंपनी ने बुधवार (12 जून) को ऐलान किया कि उसने पहली ड्रोन डिलीवरी टेक्‍नोलॉजी का पास टेस्‍ट कर लिया है Zomato ने इसके लिए एक हाइब्रिड ड्रोन का इस्‍तेमाल किया इस ड्रोन ने करीब 10 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी तय की की सबसे तेज गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही पिछले वर्ष प्रारम्भ किया इसके लिए स्टार्टअप
ड्रोन के जरिए हिंदुस्तान में खाने की डिलीवरी की जा सके, इसके लिए Zomato ने पिछले वर्ष दिसंबर में TechEagle Innovations नाम के स्‍टार्टअप को खरीदा था TechEagle ने जो UAV बनाया है, वह एक हाइब्रिड एयरक्राफ्ट है यह UAV दोनों स्थिर डैनों  रोटर्स का इस्‍तेमाल करता है इससे ड्रेन को सीधे टेक-ऑफ  लैंडिंग करने की क्षमता मिलती है, साथ ही स्थिर डैनों वाले विमान के जैसे दूरी तय करने की काबिलियत भी

जल्द Amazon भी प्रारम्भ कर सकता है ये सर्विस पहले कर चुकी है ऐलान
Zomato के मुताबिक, बाइक्‍स के जरिए औसतन वह 30.5 मिनट में डिलीवरी दे दती है इससे कम समय में डिलीवरी पूरी करने के लिए कंपनी ड्रोन्‍स के इस्‍तेमाल पर जोर दे रही हैदुनियाभर में बहुत से कंपनियां ड्रोन आधारित डिलीवरी पर कार्य कर रही हैं ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भी ड्रोन्‍स के जरिए डिलीवरी देने का ऐलान कर चुकी है

सरकार बनाएगी ड्रोन के लिए नए नियम
देश में ड्रोन्‍स के जरिए सामान ढोने पर प्रतिबंध है इसके अतिरिक्त ड्रोन्‍स को उसी सीमा तक उड़ाया जा सकता है, जहां तक आप उसे देख सकें पिछले वर्ष अगस्‍त में, सरकार ने अनमैन्‍ड एरियल व्‍हीकल्‍स (UAV) के लिए नियमों की घोषणा की थी हालांकि सरकार ने बोला था कि जब कंपनियां नयी तकनीक का प्रदर्शन करेंगी तो ये नियम समय के साथ बदलेंगे

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...