Breaking News

ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर लगाया यह संगीन आरोप…

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर प्रदेश में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. ममता ने गुरुवार को बोला कि शाह हिंसा के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को फेसबुक पर प्रोपेगैंडा चलाने के लिए भी उकसा रहेहैं. उन्होंने बोला कि बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल भी बीजेपी  माकपा की साजिश है. दोनों पार्टियां हिंदू-मुस्लिम की पॉलिटिक्स कर रही हैं.इस बीच, शुक्रवार कोउत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ता सरस्वती दास को गोली मारने का मुद्दा सामने आया. बंगाल बीजेपी ने ट्वीट किया, ‘बशीरहाट में तृणमूल समर्थकों ने सरस्वती दास की गोली मारकर मर्डर कर दी. बंगाल में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं. ममता बनर्जी खुद प्रदेश की गृह मंत्री हैं.

डॉक्टर्स के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन

बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई हाथापाई के विरोध मेंहड़ताल चौथे दिन भी जारी रही.इनके समर्थन में दिल्ली, मुंबई  हैदराबाद समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रही.भाजपा नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया है कि एक समुदाय के लोगों ने डॉक्टरों पर हमला किया. यह सभी तृणमूल से जुड़े हुए हैं.

भाजपा डॉक्टरों की हड़ताल को सांप्रदायिक रंग दे रही: सीएम

ममता गुरुवार को डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने हड़ताल के चलते तीन दिन बाधित हुईं मेडिकल सेवाओं का निरीक्षण किया. ममता ने बोला कि मेडिकल कॉलेज  अस्पतालों में परेशानियां बढ़ाने के लिए बाहरी लोग दाखिल हुए हैं. बीजेपी हड़ताल को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है. मरीजों के अतिरिक्तअस्पताल परिसर में किसी को न रुकने दिया जाए.

लाल मार्केट मार्च में कई बीजेपी के कई नेता जख्मी हुए थे

भाजपा समर्थकों ने बंगाल हिंसा में मारे गए अपने कार्यकर्ताओं के विरोध में बुधवार को लालबाजार मार्च निकाला था. समर्थकों ने कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय को घेरने की प्रयास की थी. इस दौरान बैरिकेट्स तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने बीजेपी समर्थकों पर पानी की बौछार की थी  आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. बीजेपी का दावा है किलाल मार्केटमार्च में शामिल उनके समर्थकों पर पुलिस ने बल इस्तेमाल किया. इसमें मुकुल राय  प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी समेत कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. रॉय  बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. ममता सरकार के विरूद्ध हुए इस प्रदर्शन में बीजेपी के सभी 18 सांसद उपस्थित थे.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...