Breaking News

अक्सर हेयर डाई लगाते समय,स्किन पर रह जाते हैं डाई के निशान,इस तरह से करे साफ़…

अक्सर हेयर डाई लगाते समय डाई स्कीन पर भी लग जाता है माथे, कान, गर्दन या फिर हाथों की स्कीन पर डाई के निशान रह जाते हैं ये रंग ऐसा होता है जिसे छुड़ाना सरल नहीं होता लेकिन अगर आपके फेस पर ये लग ही गया है तो कैसे छुड़ाना है तो हम आपको इसके सरल ढंग बताने जा रहे हैं जिससे आपको मदद मिलेगी तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे मेंनेल पॉलिश रिमूवर
रुई पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाएं जहां हेयर डाई लगा हुआ है, वहां उसे रगड़ें इस दौरान सेंसेशन होगा लेकिन स्कीन को साफ करते रहें नेल पॉलिश रिमूवर से एलर्जी है तो इसका यूज न करें

टूथपेस्ट
टूथपेस्ट को प्रभावित स्कीन पर जल्दी से लगाएं टूथपेस्ट से स्कीन को स्क्रब करें  फिर धो लें आप चाहें, तो थोड़ी देर टूथपेस्ट को लगा कर छोड़ दें

पेट्रोलियम जेली
जेली स्कीन से हेयर डाई के निशान हटाने का सबसे सरल उपाय है पेट्रोलियम जेली आप थोड़ा ज्यादा सा जेली लें  प्रभावित स्थान पर लगएं, अब इसे कॉटन पैड की मदद से रगड़ेंहोने कि सम्भावना है आरंभ में आपको इसका प्रभाव दिखाई ना दे लेकिन लगातार प्रयोग से दाग पूरी तरह से चला जायेगा ये उपाय बाकि ऑप्शन की तुलना में सस्ता भी है

मेकअप रिमूवर
आम दिनों में जैसे आप मेकअप रिमूवर का प्रयोग करती हैं, अच्छा उसी तरह डाई के निशान पर भी इसका प्रयोग करना है आप रुई के टुकड़े पर मेकअप रिमूवर लें  उस स्थान को हल्के हाथों से रगड़ें एक मिनट तक ऐसा करें आपको प्रभाव जरूर नजर आएगा

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...