Breaking News

सीएम योगी बेहद ईमानदार और मेहनत : Shivpal

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन करने वाले Shivpal शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेहद ईमानदार व मेहनती बताया है। आज लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया

Shivpal ने पार्टी कार्यालय में आज

शिवपाल ने पार्टी कार्यालय में आज बैठक के बाद मीडिया को भी संबोधित किया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद ईमानदार तथा मेहनती है। वह हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी मेहनत तथा ईमानदारी पर अफसरशाही पानी फेर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के अफसर बेलगाम तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनकी संख्या इतनी अधिक है कि यह लोग सीएम के साथ उनके मंत्रियों के आदेश को भी किनारे लगा देते हैं। पुलिस के अधिकारियों की तो अपराधियों से सांठ-गांठ है। इसी कारण अपराध चरम पर है और सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में मात मिल रही है।

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के बारे में कहा कि अब तो उनके साथ हमारा चैप्टर बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हमने पहल की थी कि हमको भी गठबंधन में शामिल किया जाए। जब हमको अच्छा जवाब नहीं मिला तो हमने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तो समाजवादी पार्टी में शामिल होने या फिर उनके साथ कोई भी बात करने का सारा अध्याय समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन महीना पुरानी हमारी पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सीट तो सौ साल पुरानी कांग्रेस और लंबे समय से उत्तर प्रदेश में राज करने वाली अन्य पार्टियों को भी नही मिली।

विधानसभा उप चुनाव

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम हमारी पार्टी विधानसभा उप चुनाव के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। कई दल के नेता हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क में हैं। समय आने पर उनको भी शामिल करेंगे। 2022 में हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी से अलग हो चुके शिवपाल सिंह यादव को फिर से एक साथ लाने की कवायद में जुटे थे। मुलायम के इन अरमानों पर शिवपाल ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है।

शिवपाल यादव ने अपनी ’घर वापसी’ को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का किसी भी राजनीतिक दल में विलय की कोई संभावना नहीं है और हमने तय किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव जोरदार तरीके से लड़ेंगे। प्रगितशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ चार दिवसीय समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना चाहते हैं ताकि हम अपने दम पर सरकार बना सकें। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल में हमारी पार्टी के विलय की कोई संभावना नहीं है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...