Breaking News

अब ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे हार की समीक्षा

लखनऊ। प्रियंका गांधी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में कांग्रेस की हार की समीक्षा करेंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस लेकर ज्योतिरादित्य लखनऊ में शुक्रवार को पश्चिमी क्षेत्र के नेताओं संग बैठक करेंगे, जिसमें हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा। इसमें पार्टी उम्मीदवारों, जिला-शहर अध्यक्षों, कोआर्डिनेटर आदि शामिल होंगे। कांग्रेस ने यूपी की समीक्षा बैठक 3 चरणों में की है। पहली बैठक दिल्ली में हुई जिसमें 10 लोकसभा के लोग थे।

दूसरी समीक्षा बैठक रायबरेली में

दूसरी समीक्षा बैठक रायबरेली में हुई जिसमें 41 लोकसभा सीटों के लिए और आज लखनऊ में तीसरी बैठक जारी है जिसमें 29 लोकसभा के लोग आए हुए हैं। आज की बैठक में हार के कारण, प्रत्याशियों की देरी से घोषणा, संगठन का कमजोर होना और भितरघात जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 12 जून को अपनी मां सोनिया गांधी संग रायबरेली आईं थी। उन्होंने रायबरेली में जनता का आभार जताने के बाद पार्टी के नेताओं संग बैठक की थी। हार के कारणों को जानने के साथ उन्होंने यह घोषणा भी की थी कि पार्टी बिना किसी संगठन के विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कार्यकताओं से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने को भी कहा था।

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...