Breaking News

इस जानलेवा बुखार के चलते 95 बच्चों ने तोड़ा दम,62 बच्चों की हुई मृत्यु…

भीषण गर्मी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर  इसके आसपास के जिलों में फैले दिमागी बुखार से 15वें दिन शनिवार को 12 बच्चों की मृत्यु हो गई. आठ मृत्यु एसकेएमसीएच और चार मृत्यु कांटी पीएचसी में हुई. इसमें तीन इलाजरत बच्चों की मृत्यु हुई है. वहीं, एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल मिलाकर 54 नए मरीज भर्ती हुए. एसकेएमसीएच में 34 औरकेजरीवाल में 20 नए बच्चे भर्ती कराए गए. अबतक चमकी बुखार के 297 मुद्दे सामने आ चुके हैं. इनमें 95 बच्चों ने दम तोड़ दिया.

हालांकि, विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अभी 220 मुद्दे ही सामने हैं जिनमें 62 बच्चों की मृत्यु हुई है. एईएस से बच्चों की हो रही मृत्यु को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. प्रधान सचिव ने बोला कि एईएस के प्रोटोकॉल पर बेहतर उपचार हो रहा है. एम्स पटना के पीआईसीयू सीसीयू के विशेषज्ञ डॉ रामानुज शर्मा की सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति की गई है. इस क्षेत्र के छह नर्सिंग स्टॉफ की भी तैनाती की कर दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का मुजफ्फरपुर दौरा आज 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सक हर्षवर्धन बचाव कार्यों की जानकारी लेने रविवार को मुजफ्फरपुर आएंगे. हर्षवर्धन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाएंगे. वहां वे दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे.

कानपुर में बच्चों पर नए दिमागी बुखार का हमला 

बच्चों पर नए तरह के दिमागी बुखार का हमला हुआ है. पांच बच्चे हैलट के बाल रोग विभाग में भर्ती कराए गए हैं. इन बच्चों की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली  खुद के हारमोन शत्रु बने हुए हैं.चिकित्सक इसे आटो इम्यून एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम मान रहे हैं. भर्ती बच्चों की हालत गम्भीर है. बाल रोग विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चों के दिमाग में सूजन है. अभी तक एक्यूटर इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के जो मरीज आते थे उनमें लक्षण अलग थे.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...