Breaking News

चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या पहुंची 100, सरकार बेबस

बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से अब तक 100 बच्चों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में 375 बच्चे एडमिट हैं।

इससे पहले रविवार को उत्‍तर बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल श्रीकृष्‍ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (एसकेएमसीएच) में 24 घंटे के अंदर 16 और बच्‍चों की मौत होने से मृतकों की संख्या 84 थी जो सोमवार को बढ़कर 100 हो गई है। मुजफ्फरपुर व आस-पास के इलाकों में अब तक इस बीमारी से 100 बच्‍चों की मौत हो गई है।

अस्पताल में नए बच्चों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल के वार्ड और आईसीयू बच्चों से भरे पड़े है। नए बच्चों के दाखिला में भी दिक्कतें हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। लेकिन सरकार बच्चों के मौत को लेकर बेबस ही नजर आ रही है। इस बीमारी के रोकथाम को लेकर जो भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे है वह कम साबित हो रहे है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...