Breaking News

जानिये रिलायंस जियो गीगाफाइबर से जुड़ी इन जरूरी बातो के बारे में…

Jio GigaFiber के कॉमर्शियल लॉन्च का इंतजार हम पिछले वर्ष से ही कर रहे हैं. हालांकि आ रही रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपने इस ब्रॉडबैंड सर्विस को सप्ताह भर में लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस सर्विस की लॉन्चिंग इस वर्ष की सबसे बड़ी टेक इवेंट में से एक होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना होने वाली AGM बैठक जुलाई में हो सकती है, जिस दौरान जियो गीगाफाइबर को आम लोगों के लिए पेश किया जा सकता है.नीचे दिए गए इन सारांश के जरिए जानें रिलायंस जियो गीगाफाइबर से जुड़ी अब तक की जरूरी कड़ियों के बारे में.

जियो गीगाफाइबर को वैसे कॉमर्शियली लॉन्च करना अभी बाकी है. लेकिन इसे देश के कई क्षेत्रों में उपलब्ध करा दिया गया है. अभी यह ब्रॉडबैंड सर्विस प्रीव्यू ऑफर के तहत उपलब्ध है.ग्राहक इस सर्विस के लिए सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तहत प्लान का चुनाव कर सकते हैं, जो की रिफंडेबल है.

कंपनी ने जियो गीगाफाइबर के लिए दो प्रीव्यू ऑफर उपलब्ध कराएं हैं. इनमें 4,500  2,500 रुपये के रिफंडेबल प्लान उपलब्ध हैं. 4,500 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड के साथ 100 जीबी डाटा प्रति महीने मिलेगा. इसके अतिरिक्त 1000 जीबी डाटा का लाभ ऐड-ऑन बोनस पैक के तहत भी उठाया जा सकता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को ड्यूल बैंड राउटर मिलता है. दूसरी तरफ 2,500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 50mbps की स्पीड से 1100 जीबी मासिक डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ कंपनी सिंगल बैंड राउटर दे रही है.

जियो भविष्य में ट्रिपल प्ले प्लान ( Triple Play Plan ) भी ला सकती है. यह प्लान ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन  डीटीएच को एक साथ बंडल करेगा. ट्रिपल प्ले प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को 100 जीबी हाई-स्पीड डाटा की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग  Jio Home TV के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप का लाभउठा सकेंगे. हालांकि आने वाले इस प्लान की मूल्य की जानकारी नहीं दी गई है.

इस ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए बाजार में पहले से उपलब्ध सर्विस की कीमतों पर प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि जियो गीगाफाइबर की कीमतों की साफ जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन आसार है कि प्लान की शुरुआती मूल्य 500 रुपये के करीब हो सकती है. वहीं, 100mbps की स्पीड के साथ 100 जीबी डाटा प्रति महीने के लिए ग्राहकों को 1000 रुपये या इससे कम खर्च करना पड़ सकता है.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...