Breaking News

डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का त्वरित सुनवाई से इंकार

उच्चतम न्यायालय ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने संबंधी एक याचिका पर त्वरित सुनवाई करने से मंगलवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की त्वरित सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में जारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है।

उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद मामले की विस्तृत सुनवाई होगी। अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक मरीज की मौत से गुस्साये तीमारदारों द्वारा एक जूनियर डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई के बाद डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर यह याचिका दायर की थी। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद उनकी सभी मांगें माने जाने के बाद एक सप्ताह से जारी हड़ताल सोमवार रात समाप्त कर दी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...