Breaking News

राहुल गांधी ने लगातार चौथी बार लोकसभा मेम्बर के रूप में की शपथ ग्रहण,पर भूल गये ये करना…

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लगातार चौथी बार लोकसभा मेम्बर के रूप में शपथ ग्रहण की, किन्तु शपथ लेने के बाद वह संसद पंजिका पर साइन करना भूल गए अधिकारियों  कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद राहुल गाँधी ने साइन की राहुल केरल के वायनाड से सांसद बने हैं उन्होंने अपने परिवार के पारम्परिक गढ़ अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, किन्तु केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वह 55,000 से ज्यादा मतों से चुनाव पराजय गएराहुल ने सोमवार अपराह्न् अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की  उसके बाद अपनी सीट की ओर बढ़ गए इसके बाद उन्हें जरुरी हस्ताक्षर के बारे में याद दिलाया गया, उसके बाद उन्होंने पंजिका पर साइन किए दिन में इसके पहले सत्ता में विराजमान दल के सदस्यों ने उन्हें गैर उपस्थित पाया  उनके बारे में पूछा उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए जाने के तत्काल बाद गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि, “लोकसभा मेम्बर के रूप में मेरा चौथा कार्यकाल आज से आरंभ केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का अगुवाई करते हुए मैं इस अपराह्न् शपथ ग्रहण के साथ अपनी नयी पारी शुरुआत कर रहा हूं मैं हिंदुस्तान के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास  निष्ठा रखूंगा ”

बजट सत्र के प्रथम दो दिनों तक नवनिर्वाचित 542 सांसदों को शपथ ग्रहण कराइ गई है इसकी प्रक्रिया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार को शपथ ग्रहण कराने के साथ प्रारम्भ की इसके बाद वीरेंद्र कुमार ने अन्य सांसदों को ग्रहण कराइ कांग्रेस पार्टी ने सदन में अपने नेता का ऐलान अभी नहीं किया है

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...