Breaking News

पीएम मोदी ने बुलाई बैठक,ममता बनर्जी नहीं होंगी इस मीटिंग में शामिल…

बसपा सुप्रीमो मायावती ‘एक देश एक चुनाव’ मामले पर दिल्ली में होने वाली चर्चा में भाग नहीं लेंगी. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने बोला कि अगर चुनाव ईवीएम की स्थान बैलेट से कराने पर चर्चा होती तो वह जरूर जातीं.मायावती ने किया ऐसा ट्वीट

जानकारी के मुताबिक उन्होंने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र और संविधान को वास्तविक खतरा है.उन्होंने बोला कि ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास घट रहा है. ऐसे में अगर ईवीएम के इस्तेमाल पर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई गई होती तो मैं जरूर जाती. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ‘एक देश एक चुनाव’ के मामले पर बुधवार को विपक्षी दलों से दिल्ली में चर्चा करेंगे. प्रदेश की योगी सरकार ने मोदी के इस सुझाव पर पिछले वर्ष ही व्यापक विचार-विमर्श कर प्रदेश की सहमति केन्द्र सरकार को भेज दी है.

पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

इसी के साथ इसके अतिरिक्त एक अन्य ट्वीट में बीएसपी सुप्रीमो ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है. इसमें ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के अतिरिक्त महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने  2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष सारे होने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मीटिंग में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने मंगलवार को ही मना कर दिया.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...