Breaking News

बीजेपी विधायक के बेटे ने दी कांग्रेस पार्टी नेता को जान से मारने की धमकी,फिर हो गया ये…

मध्यप्रदेश के हरदा जिले से बीजेपी विधायक कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल को कांग्रेस पार्टी नेता सुखराम बामने को जान से मारने की धमकी देने के मुद्दे में गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया है हरदा जिले के एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया है कि, ‘‘कांग्रेस नेता सुखराम बामने को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मुद्दे में पुलिस ने सुदीप पटेल को आज हिरासत में ले लिया ’’

उन्होंने बोला है कि गिरफ्तारी के बाद उसे हरदा की विशेष कोर्ट में हाजिर किया गया, जहां पुलिस ने उसका बयान पंजीकृत करने एवं अन्य सबूत जुटाने के लिए न्यायालय से उसे 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की सुदीप पटेल खिरकिया जनपद में उपाध्यक्ष है हरदा के अनुविभागीय ऑफिसर पुलिस (एसडीओपी) महेंद्र कुमार मालवीय ने मुद्दे की जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने कांग्रेस पार्टी नेता सुखराम बामने की तहरीर पर सुदीप पटेल के विरूद्ध भादंवि की धारा 506 (धमकाना), 294, 509, 120  एससी/एसटी एक्ट के तहत इस वर्ष 28 अप्रैल को हरदा थाने में केस पंजीकृत किया था

इस शिकायत में बामने ने बोला था कि सुदीप ने 28 अप्रैल को फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी  उनकी पत्नी को लेकर अभद्र बात कही थी बामने ने साक्ष्य के तौर पर पुलिस को इसकी ऑडियो रिकॉडिंग भी दी थी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी नेता सुखराम बामने ने अपने फेसबुक पोस्ट में विधायक कमल पटेल की पत्नी का ऋणमाफ होने की बात लिखी थी, जिससे बाद सुदीप एवं बामने में झगड़ा हो गई थी बाद में सुदीप ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...