Breaking News

केसरीनाथ त्रिपाठी:भाटपाड़ा ही नही,सारे प्रदेश में शांति बनाये रखने की हैं ज़रूरत…

लोकल  बीजेपी (भाजपा) नेताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को उन दो लोगों की लाशों के साथ रैली निकाली, जिनकी उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके में बदमाशों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान हुई फायरिंग में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद क्षेत्र के दशा तनावपूर्ण बने हुए हैंक्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है  भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है पुलिस ऑफिसर ने बोला है कि झड़पों के विषय में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी  बीजेपी से संबंधित बताए जा रहे दो समूहों के बीच गुरुवार को हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मृत्यु हो गई  11 लोग घायल हो गए थे पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता जाहीर करते हुए बोला कि न सिर्फ भाटपाड़ा बल्कि सारे प्रदेश में शांति बनाये रखने की जरुरत है

वहीं भाटपाड़ा  जगद्दल क्षेत्रों में दुकानें  मार्केट बंद रहे इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है क्षेत्र के भीतर  उसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई हैहालांकि गुरुवार रात को किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है हालांकि, कई लोगों ने आज प्रातः काल कांकीनारा मार्केट के पास ‘‘बम धमाके की आवाज’’ सुनाई देने की बात कही है

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...