Breaking News

आखिर क्यों ये कार व बाइक्स छाई हुई हैं सुर्खियों में,जाने पूरी जानकारी विस्तार से…

कई नए प्रोडक्ट इस हफ्ते में ऑटो सेक्टर में पेश किए गए इनमें Kia Seltos से लेकर Renault Triber  Revolt RV 400 शामिल है वहीं, इस हफ्ते KTM RC 125 ABS भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है इसके अतिरिक्त इसे सप्ताह Maruti Suzuki ने BS6 इंजन वाली Swift petrol  Wagon R 1.2 को लॉन्च कर दिया है हम आपको इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं इसके अतिरिक्त यह भी बताएंगे कि आखिर क्यों ये कार  बाइक्स सुर्खियों में छाई हुई हैं आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार सेअगर बात करें हिंदुस्तान में पेश Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की तो इसकी प्री-बुकिंग 25 जून से प्रारम्भ होगी इसमें Artificial Intelligence का प्रयोग किया गया है, जिससे यह बाइक आपके राइडिंग पैटर्न को ट्रैक करेगी इसके अतिरिक्त ये मोटरसाइकिल में आने वाली खराबियों के बारे में आपको पहले ही जानकारी देगी Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से बहुत ज्यादा अच्छी है इसमें आपको 156 किलोमीटर का रेंज मिलेगा यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 156 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी चार्जिंग की बात करें तो आप इसे किसी भी Normal सॉकेट में चार्ज कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप इसकी बैटरी को बाहर निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं यह बाइक इस वर्ष जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है हालांकि, इसकी मूल्य के बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि KTM ने अपनी RC 125 ABS को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है इसकी शुरुआती मूल्य 1.47 लाख रुपये है ये KTM 125 Duke के मुकाबले 17,000 रुपये ज्यादा महंगी है इसमें क्षमता के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है पांचवी  आखिरी समाचार की बात करें, तो Maruti Suzuki ने BS6 मानक वाली Swift petrol  Wagon R 1.2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है पनी ने इनमें कई स्टैंडर्ड सेफ्टी विशेषता भी शामिल किए हैं, जिससे पहले के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित हो गई है नए अपडेट्स के बाद इन कारों की कीमतें भी बढ़ गई हैं यहां जानना महत्वपूर्ण है कि Maruti Suzuki देश की पहली कार कंपनी है, भारतीय मार्केट में जिसने BS-6 मानक वाली कार को लॉन्च किया है

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...