Breaking News

गवर्नर सत्यपाल मलिक:आतंकियों की भर्ती थमी, पथराव भी हुए बंद…

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने शनिवार को बोला कि पिछले वर्ष अगस्त से कश्मीर घाटी में दशा बेहतर हुए हैं  हुर्रियत कॉन्फ्रेंस सरकार के साथ वार्ता करना चाहती है.गवर्नर मलिक ने यह भी बोला कि प्रदेश में आतंकवादियों की नयी भर्ती ना के बराबर है  पथराव की घटनाएं भी थम गई हैं. मलिक ने कहा, ‘हुर्रियत कॉन्फ्रेंस वार्ता करना नहीं चाहती थी. राम विलास पासवान उनके दरवाजे पर (2016 में) खड़े थे. लेकिन वे लोग वार्ता के लिए तैयार नहीं थे. आज वे वार्ता के लिए राजी हैं  बातचीत करना चाहते हैं.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...